शनिवार, 7 नवंबर 2020

Heart Broken



कभी मिल जाए गलती से किसी मोड़ तुम्हे,
तो हमे याद रखना,

कही दिल  के कोने में मेरा हिसाब रखना,
अब नहीं रोकेंगे रास्ता तुम्हारा,

बस तुम्हे याद करेंगे,
ओर हो सके तो तुम भी हमे  याद रखना!!

BEST WISHES
NAVAL KISHORE

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

Reality 3


कुछ बातें आँखों से ही हो जाए तो अच्छा है,

सुना है ज़ुबान पर लोग अक्सर फ़िसल जाते है!!

BEST WISHES
NAVAL KISHORE

Reality 2



कुछ ख़ाहिशों के  दाम बड़े महेंगे होते है,

ज़िंदगी बेच कर भी पूरे नहीं होते!!!

BEST WISHES
NAVAL KISHORE

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

Reality 1


बड़ी खुशनसीब है वो झोपडी,

जहाँ सब एक ही छत के नीचे सो जाया करते है,

बदनसीब तो वो महल है,

जहाँ सब अपने-अपने कमरों में खो जाया करते है!!!!



BEST WISHES
NAVAL KISHORE

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

TRUE LOVE!!

कैसे ज़ी पाओगे हमे तनहा छोड़के,

कहा जाओगे हमसे रिश्ता तोड़के,

नाराज़ हो हमसे हम जानते है,

पर हम तो ज़िंदा ही है तेरी सांस ओढ़क!!!



तुमने ज़िंदगी भर साथ चलने का वादा किया था,

मेरे साथ ही जीने मरने का इरादा  किया था,

बातो हम क्या करे ऐसे मोड़ पर,

 तुम तो अभी से चल दिए साथ छोड़ कर!!!


तेरे अलावा कोई दूसरी चाहत नहीं है,

तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकायत भी नहीं है,

तुम हो तो ख़ुशी से जी लेंगे हम,

बाकी तुम्हारे बिना तो,

मेरे साथ मेरी परछाई भी नहीं है!!!

 

तुझे याद करते है तो धड़कने बढ़ जाती है,

तुझे सोचते है तो साँसे रुक सी  जाती है 

अब और कुछ नहीं है कहने को,

बस तेरे होने से ज़िंदगी पूरी सी हो जाती है!!!!


BEST WISHES

NAVAL KISHORE

शनिवार, 22 अगस्त 2020

PITAAH!!

                                           पिता 



आज कुछ अलग बात करते है,

ज़िंदगी की पुरानी यादो को याद  करते है,

जब पहली बार किसी ने हमे चलना सिखाया था,

जब पहली बार किसी ने कुंए हसना सिखाया था,

याद करो ज़रा उस इंसान को,

जिसका नाम सबसे पहले जुबान पर आया था?


कोई है जिसने सारी रात जागकर हमे सुलाया था,

कोई है जिसने अपने गुस्से से हमे बड़ा डराया था?

कोई है जिसने बचपन में हमे बड़ा हसाया था?

कोई है जिसको हमने बड़ा सताया था?

 

वो जिसने अपने कंधे पर हमे घुमाया था,

वो जिसने हमेशा हमे अपने गले से लगया था,

 वो जिसने हमेशा अपने अरमानो को दिल में ही दबाया था,

मगर, हमारे हर अरमान को सच कर दिखाया था!!!


कोई है जिसने हमे इतना पढ़ाया था,

कोई है जिसने हमे जीवन में हमेशा आगे बढ़ाया था,

कोई है जिसने हमे सब कुछ बनाया था,

 कोई है जिसने हमे अच्छे-बुरे में फ़र्क़ बताया था!!!


कोई है जिसने हमे अपना नाम दिया है,

कोई है जिसने हमारे लिए कभी ना खुदको आराम दिया है,

ज़िंदगी भर हमारी ज़रूरतों के लिए काम किया है?


वो है जो हमे हर बार समझता है,

वो है जो हर बार हमे समझाता भी है,

वो नहीं है  वो जिसे कुछ नहीं आता है,

ये हमारी ही भूल है, की हमे सब कुछ आता है!!


वो भी फ़िक्र करता है हमारी,

उसे भी तो डर लगता होगा,

सारे जहाँन में ढूंढ लो चाहे कही भी,

पर पिता के जैसा इंसान कोई दूसरा न होगा!!!


BEST WISHES

NAVAL KISHORE


MAD LOVE!!

आसान नहीं है तुझे भूल पाना,

हर साँस में मेने तेरा ही नाम लिया है,

एक- दो हफ्तों की बात नहीं है,

कितने सालों से तुझसे ही प्यार किया है,

तेरे साथ ज़िंदगी बिताने का सपना,

हर रोज़ इन आँखों ने जिया है,

तेरी हिचकियो के ज़िम्मेदार भी  है हम,

सुबह-श्याम बस तुझे ही याद ही तो  किया है,

तुझे चाहना अगर गुनाह है,

तो ये गुनाह हमने हर रोज़ किया है!!!


BEST WISHES

NAVAL KISHORE

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

GARIBI!!

जो अपनों को अपनों से दूर करा दे,

सपनो में भी रोटी की याद दिलादे,

ऐसी होती है गरीबी!!!


जो रातो की नींद, दिन का चेन उडा दे,

मौत से भी ज्यादा अपने खौफ से डरा दे,

ऐसी होती है गरीबी!!!


जो भूख से जान लेले,

इंसान से उसका मान-सम्मान लेले,

ऐसी होती है गरीबी!!!


जो सर पे उधारी का दाग चड़वा  दे,

गैरो के बीच अपनों से मजाक उड़वा दे,

ऐसी होती है गरीबी!!!

सचमुच बड़ी बेरहम होती है गरीबी!!


BEST WISHES

NAVAL KISHORE

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

HAPPY INDEPENDENCE DAY 2020

जय हिंद जय भारत !!!!


हम ना हिन्दू है, ना मुस्लिम,
हम ना बंगाली है, ना बिहारी,
हम उस देश के नागरिक है,
जहां भारतीय होना ही पहचान है हमारी!!!

हम दिवाली भी मनाते है, और होली भी,
हम  रमज़ान भी  मनाते है, और ईद भी,
पर 15 अगस्त को भी कभी भूल नहीं पाते है!!

हम बरफो में भी रहते है,
हम पहाड़ो में भी रहते है,
हम रेगिस्तान की तपती रेतो में भी रहते है,
पर हम भारत के वासी है,
भारत के दिल में भी रहते है!!!

हम हिंदी में भी गाते है, और पंजाबी में भी,
हम अंग्रेजी में भी गाते है, और उर्दू में भी,
के हम भारत के  निवासी है,
इसी  गीत को गुनगुनाते  है !!

हमारे यहाँ अब्दुल कलाम भी पैदा हुए,
जिन्होंने देश को विज्ञान दिया,
हमारे यहाँ डॉ. आंबेडकर भी पैदा हुए,
जिन्होंने देश को सविंधान दिया !!

हम हॉकी भी जानते  है,
हम क्रिकेट भी जानते  है,
पर हम भारत के है,
ये गर्व से मानते है!!

हम हाथ जोड़कर राम-राम भी करते  है,
हम गले मिलकर दुआ-सलाम भी करते  है,
पर हम भारतीय है, बस 
इसी बात पर अभिमान करते है!!

हम मदर टेरेसा जैसे नरम भी है,
हम लक्ष्मीबाई जैसे गरम भी  है,
पर हम भारत के है इसिलए,
भारतीय होना ही हमारा धर्म भी है!!

हम गीता और कुरान भी पढ़ते  है,
हम बाइबल और वेद भी पढ़ते है,
पर हम सब भारत के है,
एक गीत राष्ट्रगान को भी पढ़ते  है!!

हम विदेशो में भी घूमते भी है,
हम विदेशियों को घुमाते भी है,
पर हम  भारतीय है इसिलए,
सबको जय हिन्द जय भारत का नारा सिखाते भी है!! 

HAPPY INDEPENDENCE DAY 2020
NAVAL KISHORE
  

सोमवार, 13 जुलाई 2020

DOST NHI YAAR HO TUM MERE!!




कुछ दोस्त, दोस्त नहीं यार होते है,
कुछ भी कहो, ये यार बड़े दिलदार होते है,
हर किसी के अपने किरदार होते है,
सब यार, यारी निभाने में कलाकार होते है,
पर कुछ भी कहो, बड़े नसीब वाले है, जिनके यार होते है!!

ये यार हमे कभी हसाते है, कभी रुलाते है,
न जाने कैसी-कैसी मुश्किलों में फसाते है,
एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर जाते है,
इतने कमीने होते है सभी, फिर भी याद आते है!!

यार मिलते है है तो दिन बन जाता है,
न मिले तो दिल को चेन कहा आता है,
इनके साथ तो अक्सर वक़्त कम पड़ जाता है,
कुछ भी कहो, यारो के संग जीने में मज़ा बड़ा आता है!!

यारी के जैसा दूसरा  रिश्ता कोई नहीं है,
यहाँ गम के बदले भी ख़ुशी मिल  जाती है,
ये है ज़िंदगी में, इसीलिए ही हस लेते है,
वरना यारो के बिना तो खुलके सांस भी नहीं आती है !!


BEST WISHES
NAVAL KISHORE 

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

PEHLA PYAR!!

समुंद्र की लेहरो ने शोर किया है,
पानी ने पानी को अपनी ओर किया है,
कुछ ऐसे बदल सी गई है ज़िंदगी,
हमने हमेशा ही तेरी बातो पे गौर किया है!!

धूप आज कुछ यु चढ़ी है सर पे हमारे,
हवा जैसे छू रही बालो को सारे,
कुछ ऐसी भी बातो पे गौर किया है,
सारा ध्यान तेरी ही ओर किया है!!

बादलो में उड़ने का शौक़ चढ़ा है,
लेहरो में बहने का शौक चढ़ा है,
ऐसे जज़बात जागे है दिल में,
दिल की सुनने में मजा बड़ा है!!


BEST WISHES
NAVAL KISHORE

रविवार, 14 जून 2020

DOSTI!!




दोस्ती पर मुझको गुरुर न होता,
तेरे जैसा दोस्त अगर मेरे साथ ना होता,
वैसे तो कई मिले है दोस्त मुझे,
पर तेरी तरह कोई हमको समझ जाए,
ऐसा हर कोई खास नहीं होता!!

तेरे साथ नजाने कितने हसे है,
तेरे  साथ नजाने कितने रोए  है,
हर बार तूने ही संभाला है हमको,
तेरी यारी में हम इस कदर खोये है!!

हमे पता नहीं था दोस्ती कैसी होती है,
जो मिले तुझसे तो पता लगा ऐसी होती है,
तेरी दोस्ती ने हमे ये  क्या बना दिया,
कैसे करू शुक्रिया तेरा ऐ दोस्त,
तूने तो हमे दोस्ती करना सीखा दिया!!

BEST WISHES
NAVAL KISHORE

SSR



छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक,
हर जगह उसने अपनी कला दिखाई है,
कड़ी मेहनत और पक्के इरादों से,
भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाई है,
अपनी सच्चाई और ईमानदारी से,
सबके दिलो में अपनी खास जगह बनाई है,
KAI PUCHHE से लेकर  MS DHONI जैसी 
बोहत सी अतरंगी पिच्चरै बनाई है,
नाजाने कोनसी तकलीफ में था वो,
जो उसने खुदको ही फांसी लगाई है,
किसी से तो केहदी होती अपने दिल की बात,
सुशांक तुमने क्यों इतनी जल्दी जान गवाई है!!

REST IN PEACE (SSR)
BY:- NAVAL KISHORE

शनिवार, 13 जून 2020

SPECIAL FRIEND!!


उन्हें देखकर हमे लगता था,
उनकी ख़ामोशी के पीछे जरूर कोई राज़ है,
किसी से ज्यादा  बात नहीं करती वो,
शायद सबसे वो नाराज़ है,
जब बातचीत हुई उनसे मेरी तो पता चला,
ये ख़ामोशी तो उनका अंदाज़ है!!

उस चेहरे में कुछ तो बात है,
हर किसी की ज़ुबान पर है उनका नाम,
सबके लिए वो खास है,
बस वो मेरी दोस्त बन जाए,
हर लड़के की यही आस है!!

उनकी आँखे बोहत कुछ कहती है,
कितने भी गम हो मुस्कुराके सहती है,
वो बस अपने में ही रहती है,
किसी के लिए नहीं रूकती, वक़्त के साथ बहती है!!!


BEST WISHES 
NAVAL KISHORE
 

गुरुवार, 11 जून 2020

YAARO KI YAARI!!




कुछ दोस्त,दोस्त नहीं यार होते है,
कुछ भी कहो ये यार बड़े दिलदार होते है,
हर किसी के अपने किरदार होते है,
सब यार यारी निभाने में कलाकार होते है,
बड़े नसीब वाले होते है वो, यार होते है!!

ये यार हमेशा हमे हसाते है,
नजाने कैसी-कैसी मुश्किलों में फसाते है,
एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर जाते है,
इतने कमीने होते है सभी, फिर भी याद आते है!!

यार मिलते है तो दिन बन जाता है,
ना मिले तो दिल को चैन कहा आता है,
इनके साथ तो अक्सर वक़्त ही कम पड़ जाता है,
पर कुछ भी कहो,यारो के संग जीने में मज़ा बड़ा आता है!!

यारी के जैसा दूसरा रिश्ता  कोई नहीं है,
यहाँ  हर गम के बदले खुशी मिल जाती है,
ये है ज़िंदगी में इसिलए ही हस लेते है,
वरना इनके बिना तो खुलके सांस भी नहीं आती  है!! 


BEST WISHES
NAVAL KISHORE

Featured Post

Shayri 161

तुझमे वो आग है !! कुछ अलग कर दिखाने की, तुझमे जो बात है, मत डर किसी से, तुझमे वो आग है!! हर बार एक नई कोशिश करके, मुश्किलों से आगे बढ़ने की, ...