गुरुवार, 11 जून 2020

YAARO KI YAARI!!




कुछ दोस्त,दोस्त नहीं यार होते है,
कुछ भी कहो ये यार बड़े दिलदार होते है,
हर किसी के अपने किरदार होते है,
सब यार यारी निभाने में कलाकार होते है,
बड़े नसीब वाले होते है वो, यार होते है!!

ये यार हमेशा हमे हसाते है,
नजाने कैसी-कैसी मुश्किलों में फसाते है,
एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर जाते है,
इतने कमीने होते है सभी, फिर भी याद आते है!!

यार मिलते है तो दिन बन जाता है,
ना मिले तो दिल को चैन कहा आता है,
इनके साथ तो अक्सर वक़्त ही कम पड़ जाता है,
पर कुछ भी कहो,यारो के संग जीने में मज़ा बड़ा आता है!!

यारी के जैसा दूसरा रिश्ता  कोई नहीं है,
यहाँ  हर गम के बदले खुशी मिल जाती है,
ये है ज़िंदगी में इसिलए ही हस लेते है,
वरना इनके बिना तो खुलके सांस भी नहीं आती  है!! 


BEST WISHES
NAVAL KISHORE

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

Shayri 161

तुझमे वो आग है !! कुछ अलग कर दिखाने की, तुझमे जो बात है, मत डर किसी से, तुझमे वो आग है!! हर बार एक नई कोशिश करके, मुश्किलों से आगे बढ़ने की, ...