Inspirational लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Inspirational लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 16 नवंबर 2023

Shayri 161



तुझमे वो आग है !!

कुछ अलग कर दिखाने की,
तुझमे जो बात है,
मत डर किसी से,
तुझमे वो आग है!!

हर बार एक नई कोशिश करके,
मुश्किलों से आगे बढ़ने की,
तुझमे जो बात है,
तुझमे वो आग है!!

अपनी तक़दीर खुद लिखने की,
तेरे अंदर जो राग है,
गाता चल सारे जहान में तू,
तुझमे वो आग है!!

कभी ना रुकने की,
कभी ना थकने की,
जो तुझमे बात है,
मंजिल खुद ही तुझे मिलेगी ऐ दोस्त,
क्यूँकि तुझमे वो आग है!!

 
Best Wishes 
Naval Kishore

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

Shayri 155



ना कुछ था, ना कुछ है खोने को,
जो कुछ सोचा था, सोचा है,
समय आ गया है उसे पाने को !!

Best Wishes 
Naval Kishore

Shayri 152


मेरी आँखों से समझ जाओ तो ठीक,
ज़ुबान से कहने की  मेरी आदत नहीं,
तुम अगर ना भी समझो तो भी ठीक,
मुझे किसी से कोई शिकायत भी नहीं!!

Best Wishes 
Naval Kishore

Shayri 144


किताबों से ज्यादा चेहरे पढ़ते है,
इसीलिए ज़ुबां पर बोल जरा केड़े रखते है!! 


Best Wishes
Naval Kishore

Shayri 142

वो माँ है ना मेरी !!

हर बात को मेरी बिना कहे ही समझ जाती है,
वो माँ है ना मेरी, जो मुझे इतना चाहती है!!

मेरे सपनो को अपनी आँखों से जिया करती है,
वो माँ है ना मेरी, मेरे सपनो में ऊँची उड़ान भी भरती है!!

मेरी कामयाबी में हिस्सा भी है,
मेरी ज़िंदगी का किस्सा भी है,
माँ है ना मेरी, माँ होने का फ़र्ज़ निभाती है!!

मेरी खुशियों का ख्याल भी रखती है,
मेरे दुखो का समाधान भी रखती है,
वो माँ है ना मेरी, मेरी परवाह भी करती है!!

मेरी मेहनत में भागीदारी भी है,
मेरी ज़िम्मेदारी की ज़िम्मेदारी भी है,
वो माँ है ना मेरी, मुझसे उसकी वफादारी भी है!!
  
मेरी ईमानदारी की पहचान भी है,
भगवान का मुझे सबसे बड़ा वरदान भी है,
वो माँ है ना मेरी, मेरा अभिमान भी है!!


Best Wishes 
Naval Kishore

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

Shayri 138


कदर किया करो उनकी, 
जो तुम्हारी शिकायत करते है,
एक वोही तो है,
जो तुम पर गौर करते है!! 

Best Wishes
Naval Kishore

Shayri 136


अब फुरसत मिलती नहीं कमाने से,
जो किसी का हाल पूछे,
बस कुछ अनदेखे से खाव्ब है इन आँखों में,
उन्हें पूरा करने में लगे हुए है !!! 


Best Wishes
Naval Kishore

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

Shayri 121

कुछ इस तरह से ज़िंदगी ने,
ज़िंदगी भर मेरा साथ दिया,
कुछ पता भी ना चला कब,
मौत के हाथो में हाथ दिया !!

Best Wishes
Naval Kishore  

Shayri 120

ये दुनिया भी बोहत शर्मा रही थी,
हम दर्द में थे ओर ये मुस्कुरा रही थी !!

Best Wishes
Naval Kishore 

सोमवार, 25 जुलाई 2022

Shayri 118



जंग हो तो, इस बार आँखों से होनी चाहिये ,
कब तक हार के गुलाम  बनते रहेंगे,
इस बार तो जीत अपने हाथो में होनी चाहिए!!

Best Wishes
Naval Kishore


Shayri 117



ख़ामोशी की भी अपनी जुबान होती है,
बस सुनने वाले किसी इंसान की जरुरत होती है!!

Best Wishes
Naval Kishore

बुधवार, 29 जून 2022

Shayri 113

ज़िंदगी एक खुली किताब 


हर किसी के पास यहाँ गहरे राज़ है,
आँखों में कुछ, बातो में कुछ,
हर किसी के अलग अंदाज़ है,
हर ज़िंदगी यहाँ खुली किताब है!!

हर शक़्स यहाँ खास है,
कोई दूर है, कोई पास है,
हर किसी को खुद पर नाज़ है,
हर ज़िंदगी यहाँ खुली किताब है!!

कोई दिल तोड़ देता है,
कोई दिल जोड़ लेता है,
हर किसी के अपने एहसास है,
हर ज़िंदगी यहाँ खुली किताब है!!

कोई गम में रहकर भी ख़ुश है,
कोई ख़ुशी में भी उदास है,
कहानी ही तो है, हर कहानी में कुछ तो बात है,
हर ज़िंदगी यहाँ खुली किताब है!!

Best Wishes
Naval Kishore

Shayri 112



चल रही है जंग ज़िंदगी की,
आँखों में मंज़िल लिए,
हार भी जाए तो, 
तो भी गम नहीं,
हमने आँखों से ही जीत के सपने जीये!!


Best Wishes 
Naval Kishore

Shayri 109

हमने भी देखा है!!


बनते भी देखा है, बिगड़ते भी देखा है,
खाव्हिशो का एक जहान,
हमने ऐसा भी देखा है!!

हसाते हुए भी देखा है, रूलाते हुए भी देखा है,
इतनी तेज़ी से बदलता हुआ,
एक वक़्त हमने ऐसा देखा है!!

पास आके भी देखा है, दूर जाके भी देखा है,
जो आँखों में है, सब धोखा है,
हमने ये धोखा हर आँखों में देखा है!!

मंज़िल भी देखी है, मुसाफिर भी देखा है,
कश्ती भी देखी है, किनारा भी देखा है,
हस्ते हुए चेहरे के पीछे दर्द बोहत सारा देखा है!!

ज़मीन भी देखी है, आसमान भी देखा है,
मौत भी देखी है, क़ब्रिस्तान भी देखा है,
हमने जीते जी ज़िंदगी को शमशान बनते देखा है!!


Best Wishes
Naval Kishore


सोमवार, 23 मई 2022

Shayri 106



किताबो में नहीं,
जितना इंसान की बातो में ज्ञान है,
किताबो का क्या,
ये भी तो किसी इंसान की जुबान है!!

Best Wishes
Naval Kishore

शनिवार, 9 अप्रैल 2022

Shayri 105 (IRFAN)


















अजीब सा इत्तेफ़ाक़ होते देखा है,
ज़िंदगी पे ज़िंदगी को गुज़रते देखा है,
वैसे तो कितने ही मरते है रोज़,
आज माँ के गम में बेटे को मरते  देखा है!!

कुदरत ने भी अजीब खेल खेला है,
जो जिन्दा था, तो तरस गए थे एक मुलाक़ात को,
आज  मरके सामने लेटा हू,
तो डर रहे हो छूने को!!

मेरे होने न होने की परवाह नहीं मुझको,
बस मेरा काम ज़िंदा रहना चाहिए,
चाहे अच्छा चाहे बुरा सही,
सबके होठो पर मेरा नाम रहना चाहिए!!
 
मै तो कलाकार था, अपनी कला दिखने आता था,
हर बार कुछ नया कर दिखाऊ,
बस यही सोच परदे पर आता था!!

आज नहीं हु, तुम मुझे याद करोगे,
और कितने दिन मेरी फरियाद करोगे,
क्या पता था एक दिन ऐसा भी आएगा,
हमसे मिले बिना ही अलविदा कहोगे !!  


Best Wishes
Naval Kishore












Shayri 104



रो दिए हम बस इतनी सी बात थी,
में मेरा गम और रात साथ थी!!

Best Wishes
Naval Kishore

Shayri 103




हो गए हो मगरूर जो  तुम,
अपनी ही  कहानियो में,
क्या ज़िंदा भी हो,
किसी की निशानियों में ?


Best Wishes
Naval Kishore

Shayari 102



कोशिश तो की थी मेने,
बस यही मेरी हद है,
अगर अंजाम भी मै लिख दू,
तो मुझसे बड़ा कैसा रब है!!


Best Wishes 
Naval Kishore

Shayri 101



अनजाने खत में अंजना पैग़ाम आया है,
जाने कोन सा संदेसा लाया है,
कैसे  कर ले ऐतबार हम,
ना जाने किस चाहने वाले ने पैग़ाम  भिजवाया है!!

Best Wishes
Naval Kishore 

Featured Post

Shayri 161

तुझमे वो आग है !! कुछ अलग कर दिखाने की, तुझमे जो बात है, मत डर किसी से, तुझमे वो आग है!! हर बार एक नई कोशिश करके, मुश्किलों से आगे बढ़ने की, ...