सोमवार, 3 मई 2021

Reality 6

ना याद करेंगे उनको,
जिन्हे परवाह नहीं हमारी,
हम जीकेँ दिखाएंगे ऐसे,
जैसे उन्हें जरुरत थी हमारी !!

Best Wishes
Naval Kishore

Reality 5

आंसू आ जाते है बिना किसी बात पर,
तुम्हे याद करते है सारी रात जागकर,
हम नहीं बताते किसी को अपना हाल जानकर,
ऐसे ही है हम जो जीत गए सबकुछ हारकर!!

Best Wishes
Naval Kishore

Undhari Zindgi!!

तुम्हे याद करते करते शाम हो गयी,
मेरी ये शरारत अब तो आम हो गयी!
एक ही  ज़िंदगी मिली थी उधारी पे,
वो भी  तेरे नाम हो गई !!

Best Wishes
Naval Kishore

EK DAR !!

एक डर सा रहता है हर घडी,
दिल के किसी कोने में,
कोई रहे ना रहे साथ मेरे,
क्या फर्क पड़ता किसी के होने में,
कुछ पा लिया कुछ खो दिया युहीं रोने में,
ज़िंदगी का असली मज़ा तो है चैन से सोने में !!

Best Wishes
Naval Kishore

Kubul Krna !!

हो सके तो ये गलती तू कुबूल करना,
ऐ इंसान इस भीड़ में किसी को भी,
अपना समझने की भूल ना करना!
तू अकेला ही आया था, अकेला ही जाएगा,
तेरा कर्म ही है जो संग रह जाएगा,
बस इस हकीकत को तू कुबूल करना,
किसी को अपना समझने की भूल ना करना!!


Best Wishes
Naval Kishore

WAQT-WAQT KI BAAT HAI!!

वक़्त-वक़्त की बात है,
कोई कल था साथ मेरे,
कोई आज साथ है!
कल फिर कोई हो ना हो,
ये भी तो वक़्त की बात है!!

Best Wishes
Naval Kishore

Loneliness

तन्हाईयों में ही ढूँढ लिया है मैने घर मेरा,
बाकि महफ़िलो में तो अक्सर हर एक का मज़ाक बनते देखा है !!

Best Wishes
Naval Kishore

Feeling

वो कहते तो है कि हमारे बिना उनका दिल नहीं लगता,
मगर सच पूछो तो हमारे साथ उनका बिल नहीं लगता !!

Best Wishes
Naval Kishore

शनिवार, 7 नवंबर 2020

JUNOON

ये जूनून है मेरा की,
हर बार कुछ कर दिखाऊ,
जो कल था,आज उससे  बेहतर बन जाऊ,
कामयाब न भी हुआ  तो क्या,
पर इतना काबिल बन जाऊ,
की हर मुशकील से लड़ जाऊ,
हार मिले या जीत बस,
मै  कुछ न कुछ सीख़ जाऊ!!!

BEST WISHES
NAVAL KISHORE

Reality 4


इस शहर की अलग ही बात है,
सबके चेहरों पर न जाने कितने नक़ाब है,
जरा संभल के ऐ दोस्त,
यहाँ हर हँसी के पीछे गहरे राज़ है !!!!

BEST WISHES
NAVAL KISHORE

Heart Broken



कभी मिल जाए गलती से किसी मोड़ तुम्हे,
तो हमे याद रखना,

कही दिल  के कोने में मेरा हिसाब रखना,
अब नहीं रोकेंगे रास्ता तुम्हारा,

बस तुम्हे याद करेंगे,
ओर हो सके तो तुम भी हमे  याद रखना!!

BEST WISHES
NAVAL KISHORE

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

Reality 3


कुछ बातें आँखों से ही हो जाए तो अच्छा है,

सुना है ज़ुबान पर लोग अक्सर फ़िसल जाते है!!

BEST WISHES
NAVAL KISHORE

Reality 2



कुछ ख़ाहिशों के  दाम बड़े महेंगे होते है,

ज़िंदगी बेच कर भी पूरे नहीं होते!!!

BEST WISHES
NAVAL KISHORE

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

Reality 1


बड़ी खुशनसीब है वो झोपडी,

जहाँ सब एक ही छत के नीचे सो जाया करते है,

बदनसीब तो वो महल है,

जहाँ सब अपने-अपने कमरों में खो जाया करते है!!!!



BEST WISHES
NAVAL KISHORE

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

TRUE LOVE!!

कैसे ज़ी पाओगे हमे तनहा छोड़के,

कहा जाओगे हमसे रिश्ता तोड़के,

नाराज़ हो हमसे हम जानते है,

पर हम तो ज़िंदा ही है तेरी सांस ओढ़क!!!



तुमने ज़िंदगी भर साथ चलने का वादा किया था,

मेरे साथ ही जीने मरने का इरादा  किया था,

बातो हम क्या करे ऐसे मोड़ पर,

 तुम तो अभी से चल दिए साथ छोड़ कर!!!


तेरे अलावा कोई दूसरी चाहत नहीं है,

तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकायत भी नहीं है,

तुम हो तो ख़ुशी से जी लेंगे हम,

बाकी तुम्हारे बिना तो,

मेरे साथ मेरी परछाई भी नहीं है!!!

 

तुझे याद करते है तो धड़कने बढ़ जाती है,

तुझे सोचते है तो साँसे रुक सी  जाती है 

अब और कुछ नहीं है कहने को,

बस तेरे होने से ज़िंदगी पूरी सी हो जाती है!!!!


BEST WISHES

NAVAL KISHORE

Featured Post

Shayri 161

तुझमे वो आग है !! कुछ अलग कर दिखाने की, तुझमे जो बात है, मत डर किसी से, तुझमे वो आग है!! हर बार एक नई कोशिश करके, मुश्किलों से आगे बढ़ने की, ...